
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) थाना नंबर 3 के अधीन आते दामोरिया पल के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में उस समय हंगामा हो गया , जब श्री गुरु रविदास स्कूल के बच्चो ने अपने एक टीचर पर गलत हरकते करने का दोष लगाया | बताया जा रहा है कि टीचर ने ड्रिंक की हुई है| विगत में भी इसी प्रिंसीपल ने बच्ची को डंडों से पीटा था। तब भी बहुत हंगामा हुआ था। पुलिस प्रिंसीपल को सिविल अस्पताल में मेडीकल जांच के लिए ले गई है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही