
E9 News चंडीगढ़: जैसे ही भाजपा की बात होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपाई जैसे नाम आंखों के सामने आने लगते हैं लेकिन अब आप मॅाडल प्रीती जौहर को भी याद कर सकते हैं। जी हां, पूर्व मिस सहारनपुर प्रीती जौहर जो अब यमुनानगर से भाजपा की पार्षद है, ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुवात तो कर दी है लेकिन मॅाडलिंग को तर्ज पर नहीं। वह मिसेज इंडिया (क्वीन ऑफ सबस्टेंस) कांटेस्ट के फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। इस खिताब को जीतने के लिए जौहर का 44 प्रतिभागियों से कड़ा मुकाबला होगा। यमुनानगर की बहू और वार्ड नंबर-6 की पार्षद प्रीति जौहर वर्ष-1999 में मिस सहारनपुर और बैस्ट एक्टर का अवार्ड भी जीत चुकी है। प्रीति अब मिसेज इंडिया के टॉप-45 में चयनित हो चुकी है। यमुनानगर शहर के वार्ड नंबर-6 की भजपा पार्षद प्रीति ने 1999 में मिस सहारनपुर का खिताब जीता और मिस इंडिया के लिए तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन पढ़ाई की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। 2003 में प्रीती की शादी हो गई और मिस इंडिया बनने का ख्वाब अधूरा रह गया। प्रीति इस वक्त दो बेटों की मां है। अपनी खूबसूरती और फिटनेस की बदौलत अब वह मिसेज इंडिया के फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। प्रीती 2013 में हुए नगर निगम चुनाव में उतरी जहां उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला और वे रिकार्ड मतों से जीतने में कामयाब रहीं।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है