
E9 News नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव सभी राजनीतिक पार्टियों जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर टिकट बंटवारा किया हो। वहीं, इस चुनाव में एक किन्नर भी भाग्य आजमा रही है। सुल्तानपुरी वार्ड नंबर 45 से फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की उम्मीदवार किन्नर बॉबी ने पूरे ढोल नगाड़ों के साथ पीतमपुरा स्थित नामांकन केंद्र में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भारी संख्या में किन्नर समाज के लोग मौजूद थे। नामांकन से पहले इन्होंने पदयात्रा निकाली। उनका काफिला ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते नामांकन स्थल तक पंहुचा।इस मौके पर उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने कहा कि आज एमसीडी में भ्रष्टाचार पूरी तरह फैल हुआ है। सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। भाजपा और दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सिर्फ लड़ने का काम करती है। पिछले साल सैंकड़ो की संख्या में लोगों की मौत डेंगू और चिकुनगुनिया की वजह से हो गयी थी। आजतक इनकी मौत की जिम्मेदारी भाजपा या आप में से किसी ने नहीं ली। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है निश्चित ही वो इस बार चुनाव जीतकर लोगों की सेवा करेंगी। अब नतीजा चाहे जो हो, लेकिन सुल्तानपुरी वार्ड का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। इनका कहना है कि चुनाव प्रचार का तरीका भी सबसे अलग होगा और चुनाव जीतने के साथ ही वादों पर अमल शुरू हो जाएगा।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका