April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

पहली बार कैमरे के सामने आई मीशा लग रही है बेहद क्यूट

E9 News, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए। खास बात ये रही कि एयरपोर्ट पर इन दोनों के साथ इनकी क्यूट सी बेटी मीशा भी थी। ऐसा पहली बार है जब शाहिद कपूर अपनी बेटी को इस तरह कैमरे के सामने लेकर आए हैं। शाहिद कपूर को एयरपोर्ट पर उस समय स्पॉट किया गया जब वो हॉलीडे मना कर वापस आ रहे थे। शाहिद-मीरा की बेटी मीशा की इन खूबसूरत तस्वीरों ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है।
बता दें कि कुछ महीने पहले शाहिद ने बेटी मीशा की एक तस्वीर सोशल साइट इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दिखाई थी। तभी से लोग मीशा के फैन बन गए हैं। एयरपोर्ट पर मीशा ने लाल रंग का जंप सूट पहना हुआ था और अपनी मां के गोद में सिमटी हुई थी। शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि छोटी सी बच्ची के सामने कैमरे के फ्लैश का जलना अच्छा नहीं।