April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

SBI ने आधार दर 0.15 प्रतिशत कम किया, कम होगी ईएमआई

E9 News, नई दिल्ली : रिजर्व बैंक की इस सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने आधार दर सोमवार को 0.15 प्रतिशत कम कर 9.10 प्रतिशत कर दिया. इससे कर्ज ले रखे लोगों की मासिक किस्त (ईएमआई) कम होगी। बैंक ने कर्ज पर आधार दर या न्यूनतम ब्याज दर 9.25 प्रतिशत से घटाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है। नई दर एक अप्रैल से प्रभावी होगी. बैंक की प्रधान प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) भी 0.15 प्रतिशत घटकर 13.85 प्रतिशत हो गयी है. इससे मकान और कार के लिये लिए गए पुराने कर्जे की मासिक किस्तें घटेंगी।