
E9 News जम्मू: नेशनल कांफ्रेंस ने नेकां-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के रूप में श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में मैदान में उतरे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के वास्ते आज घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। यहां कश्मीरी पंडितों से वोट मांगे। नेकां के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एम के योगी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘नेशनल कांफ्रेंस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आज श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी फारूख अब्दुल्ला के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार अभियान की शुरूआत की। लोगों से कश्मीर में स्थायी शांति के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने का अनुरोध किया।’’ श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में क्रमश: 9 और 12 अप्रैल को उप चुनाव होना है।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट