April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

बिजली कीमतों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी कांग्रेस : अरुण यादव

E9News भोपाल: कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश सरकार पर बिजली के माध्यम से नई प्रकार की लूट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके विरोध में पार्टी पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेगी। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा एक नई प्रकार की लूट शुरु की गई है, प्रदेश में सरकार सबसे महंगी बिजली बेच रही है। चार-पांच दिन पहले नौ फीसदी के इजाफे की खबर आई है। इससे आम उपभोक्ता के अलावा किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।