
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) आज पठानकोट चौक स्थित जिस बिजली घर में कुछ दिन पहले अाग लगी थी, अाज वहां तीन मुलाजिमों को करंट लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि क्रेन की मदद से मुलाजिम तेल वाले ड्रम एक जगह से दूसरी जगह रख रहे थे। इस दौरान क्रेन उपर चल रही हाईवोल्टेज की तारों से टकरा गई। इस दौरान क्रेन में सवार तीन मुलाजिम चपेट में अा गए। कहा जा रहा है कि इनमें से एक मुलाजिम की मौत हो गई थी, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही