April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत फिर भी जेल से नहीं आएंगे बाहर

E9 News पटना: सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव की मुश्किलें  कुछ कम होनी शुरू हो गई है। रेलवे के तीन मामलों में कोर्ट ने उन्‍हें जमानत दे दी। अभी पटना पुलिस के दो और मामले हैं, जिनमें जेल से छूटने के लिए को पप्‍पू यादव को कोर्ट से जमानत लेनी होगी। सांसद पप्पू यादव बेऊर जेल से आज सुबह पेशी के लिए रेलवे मजिस्ट्रेट के यहां लाये गये। जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया था। सांसद के आने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। पप्पू को आज बिना हथकड़ी पहनाये पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। सिविल कोर्ट में पिछली पेशी पर पुलिस ने हथकड़ी लगा दी थी, जिसे बाद में कोर्ट की नाराजगी को देख खोला गया था। हथकड़ी मामले ने अब तूल भी पकड़ लिया है। बुधवार को यह मामला उनकी पत्नी ने लोकसभा में भी उठाई थी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बिहार पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके जवाब में पटना पुलिस ने भी लोकसभा को रिपोर्ट की कॉपी भेजी गई है।