November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

व्हाट्स एप ने मिलवाया खोया हुआ दिव्यांग बेटा, ये है सोशल मीडिया का कमाल

E9 News महेंद्रगढ़: नारनौल बस स्टैंड पर तीन दिन पहले मिला गुमशुदा बच्चे को व्हाट्स एप के जरिए पुलिस उसकी मां से मिलवाने में कामयाब रही। पूरी जांच पड़ताल के लिए बच्चे को उसके मां-बाप के पास पहुंचाया गया। 3 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे एक बच्चा मिला, जिसका नाम मोहम्मद आरिस है। एसआई मीनाक्षी की टीम को गश्त करते हुए ये बच्चा मिला था। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल में आकर परिषद् द्वारा चलाए जा रहे ओपन शैल्टर होम के परियोजना निदेशक तरूण कुमार यादव से संपर्क किया। उनके दिशा-निर्देश अनुसार गुमशुदा बच्चे को मंजू कौशिक चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति नारनौल व सुशील कुमार मेंबर बाल कल्याण समिति नारनौल से संपर्क करके बच्चे को ओपन शैल्टर होम बाल भवन नारनौल में रखा गया था।