
E9 News अमृतसर: पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर शराब के प्रतिबंध का असर कम करने के लिए कुछ सड़कों को डीनोटिफाई करने से शराब की बिक्री को ही बढावा मिलेगा। प्रो चावला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग के 500 मीटर के क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से राज्य सरकारें कुछ सड़कों को डीनोटिफाई कर नगर का हिस्सा घोषित कर रही हैं जिससे न्यायालय के आदेश निष्प्रभावी हो जाएंगे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही