April 23, 2025

E9 News

Search for the Truth

‘गंदी बात’ करने वालों को डांसर ने कहा, मैं भी किसी की बेटी और बहन हूं

E9 News चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपने चाहने वालों को ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी शांत हो गए। भारी हंगामा देख सपना ने माइक हाथ में लिया और कहा मैं भी किसी की बहन और किसी की बेटी हूं। जी हां, दरअसल ग्वालियर में एक डांस प्रोग्राम के दौरान भगदड़ मच गई। सपना चौधरी के स्टेज आते ही लोगों ने हंगामा, सीटी और हूटिंग करना शुरू कर दी। प्रोग्राम पांच मिनट में ही खत्म करना पड़ा। इस दौरान सपना चौधरी ने माइक लिया और कहा मुझे गंदी नजर से देखोगे तो मैं गंदी नजर आऊंगी और अच्छी नजर से देखोगे तो अच्छी नजर आऊंगी। अब ये आप पर निर्भर है आप मुझे किस तरह देखते हैं। मैं भी किसी की बेटी और बहन हूं।