
E9 News नयी दिल्ली: कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों में उपग्रहों से सटीक जानकारी प्राप्त करने को लेकर आज कृषि मंत्रालय अौर अंतरिक्ष विभाग के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये । इस अवसर पर कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे । श्री राधा मोहन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अब कृषि , बागवानी , पशुपालन , डेयरी और मत्स्य पालन के क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग कर परिसम्पत्तियों की भौगोलिक स्थिति पर नजर रखी जा सकेगी । उन्होंने कहा कि कृषि और उससे सम्बद्ध क्षेत्रों में अब तक डेढ लाख परिसम्पत्तियों का निर्माण किया गया है जिसकी रिपोर्ट कर्मचारी लिखित तौर पर देते थे जिनमें अनेक खमियां होती थी ।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका