
E9 News चंडीगढ़: गत वर्ष जाट आंदोलन के दौरान हरियाणा में हुए उपद्रव को काबू करने में नाकामयाब हुए अफसरों की जांच कर पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह कमेटी ने मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी थी। इसी के आधार पर सरकार ने कुछ अफसरों को सस्पेंड कर दिया था लेकिन अब सरकार बैक फूट पर आ गई है और सस्पेंड किए गए अफसरों की बहाली शुरू कर दी है। कथित जांच के बाद सरकार ने बुधवार को 3 एसडीएम और 2 डीएसपी को बहाल कर दिया है। बाकी के 8 डीएसपी की बहाली के लिए भी सीएम को फाइल भिजवाई गई है। गौरतलब है कि तकरीबन 10 माह तक सस्पेंड रहे ये अधिकारी बैक डेट से ही वेतन-भत्तों समेत तमाम लाभ के हकदार होंगे। बता दें कि जाट आंदोलन के 71 दिन बाद पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने 13 मई 2016 को अपनी रिपोर्ट मनोहर सरकार को सौंपी थी, जिनमें 90 अधिकारियों की लापरवाही को उपद्रव का जिम्मेदार ठहराया गया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने 21 मई 2016 को तीन एचसीएस और 10 एचपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। सिंह की रिपोर्ट को आधार मानते हुए खट्टर ने तत्कालीन गृह सचिव पीके दास, तत्कालीन डीजीपी यशपाल सिंघल और सीआइडी प्रमुख शत्रुजीत कपूर को उनके पदों से हटा दिया था। सिंघल के स्थान पर डा. केपी सिंह को नए पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है