April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

सुमो जीप कांड: एक युवक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

E9 News श्रीनगर, कोकेरनाग .साजिद मुनिवार्डी., कल एक सुमो जीप के पानी में बह जाने से सूमो में सवार 7 लोगों में से 5 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और 2 लोग लापता हो गए थे. लापता लोगों में से एक व्यक्ति का शव आज प्रात: दन्दिपोरा कोकेरनाग के नाला नजदीक हीलर के पास से बरामद किया गया. शव की पहचान मोहम्मद हुसैन चोयण के बेटे मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है. उल्लेखनीय है कि कोकेरनाग पुलिस ने कल 5 यात्रियों का बचाया था और दो लापता हो गए थे. दूसरे व्यक्ति के शव की तलाश जारी है.