April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

साईं संध्या का आयोजन

E9 News सोलन: -कीर्ति कौशल-:सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में पंजाबी महासभा ने रहमते साईं संध्या का आयोजन किया | कार्यक्रम के दौरान राजनीति से हट कर कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मंच सांझा किया और साईं का आशीर्वाद लेकर सभी के मंगल भविष्य की कामना की | इस मौके पर जहाँ एक ओर समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शाणडिल और भाजपा से नाहन के विधायक राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे | साईं संध्या में हिमाचल में पहली बार शिरड़ी से प्रतिष्ठित चरणों को लाया गया जिनका सोलन पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया | समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री धनी राम शाणडिल ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी समरसता बढती है इस लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए उन्होंने कहा की शहर को तरक्की की राह पर लेजाने में पंजाबी समुदाय का एक विशेष स्थान है | कार्यक्रम की सफलता को लेकर समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री ने पंजाबी महासभा को बधाई दी |