
E9 News जालंधर,.रमेश गाबा.आज प्रैस वार्ता में डा. सुरजीत कौर मदान ने बताया कि हम में से जो लोग समझते हैं कि हमारे बच्चे हमारी सबसे बडी खुशी और दुख हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि दुख की शुरूआत बच्चे के जन्म से ही नहीं होनी चाहिए. डाक्टर सुरजीत कौर मदान ने कहा कि बच्चों और नवजात शिशु विशेषज्ञ गर्भ, पीएमजी बच्चों के अस्पताल की घोषणा करती हूं.यह अस्पताल आदर्श पैलेस के पास कपूरथला रोड, जालंधर में है. यह एक एडवांस नवजात केन्द्र है. मैंने अपनी सुपर विशिष्ट नियोनटोलोजी कोर्स अपोलो अस्पताल से किए हैं और दस साल से बच्चों के विशेषज्ञ में प्रैक्टिस करने के बाद मैंने यह अस्पताल खोला है. मुझे महसूस होता है कि यहां पर ऐसे अस्पताल की बहुत जरूरत है जोकि इन बच्चों की सेवा करके जहां पर बहुत ज्यादा बीमार और समय से पहले होने वाले बच्चों की बीमारियां जैसे जन्म के दौरान पीलिया, निमोनिया, दिमाग का बुखार, दस्त, टायफाइड, मलेरिया, सभी चमडी के रोड, कुपोषण और कमजोरी का यहां पर ईलाज होता है. पीएमजी अस्पताल में आधुनिक एनटीसीयू, इन्कुबेटरस, न्यूनेटल, हीटवामर्स, वेनटीलेटर, एलसीडी, फोटोथैरेपी, ब्लड टरानसफयूजन, नेबूलर्हजर्स, टीकाकरण, एक्स.रे, लैबोरेटरी 24 घंटे एम्बुलैंस और एमरजैंसी सेवाएं उपलब्ध होंगी.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही