April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

बैंक अपने ग्राहकों से 30 जून तक लें सकेंगे पैन, बढ़ी सीमा

E9 News नई दिल्ली: कर विभाग ने बैंकों को अपने सभी खाताधारकों से पैन (नंबर) या फार्म-60 लेने के लिए तीन महीने का समय और दिया है। बैंक अब 30 जून तक अपने ग्राहकों से उनके पैन या फार्म 60 ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग ने इसके लिए 28 फरवरी की समय सीमा तय की थी। लेकिन कर विभाग ने पांच अप्रैल को एक अधिसूचना में इस समय सीमा को 30 जून तक बढाने की घोषणा की। अधिसूचना के तहत आयकर नियम 114 बी में ’28 फरवरी’ की जगह ‘30 जून’ किया गया है। कर विभाग ने जनवरी में बैंकों, डाकघरों व सहकारी बैंकों से कहा था कि वे अपने सभी खाताधारकों से पैन या फार्म 60 लें।