
E9 News, देहरादून: उत्तराखंड में भी उत्तरप्रदेश की तरह अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार सबुह करीब चार बजे से पुलिस की टीम अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध बूचड़खानों में छापामार कर्रवाई कर रही है। दरअसल, शनिवार की सुबह से पुलिस और उसकी संयुक्त टीम शहर के अलग-अलग इलाकों के बूचड़खानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर कटे हुए जानवर मिले हैं। फिलहाल जानकारी के अनुसार बूचड़खानों में पुलिस की कार्रवाई जारी है। आपको बता दें कि बूचड़खानों में छापामार की कार्रवाई एसपी सीटी अजय सिंह के नेतृत्व में की जा रही है है। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी बूचड़खानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है