
E9 News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में सूबे का बंटवारा नहीं होगा। पूर्वांचल के गोरखपुर से आने वाले योगी आदित्यनाथ ने एक दिये अपने इंटरव्यू में स्पष्ट शब्दों के साथ यूपी का बंटवारा किये जाने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, पिछले कई सालों से यूपी को चार हिस्सों में बांटने के लिए कतिपय समूहों की ओर से मुहिम चलाई जा रही है। समूहों का तर्क है कि छोटे प्रदेश विकास की गारंटी होते हैं। फिलहाल योगी ने उन समूहों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। यहां यह भी बता दें कि भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों के बंटवारे का फैसला पूरी तरह से संघीय सरकार के हाथ में होता है। अखबार को दिये इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ही उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों का गठन किया गया था। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यूपी जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। हमारे यहां अनेक विशिष्टताएं हैं। हम उत्तर प्रदेश का विभाजन करके इसे इसके गौरव से वंचित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग बेहद क्षमतावान हैं और हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को चमका देंगे।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला