April 22, 2025

E9 News

Search for the Truth

मां के बाद अब बेटे की 5 दिन पुरानी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप

E9 News, लखनऊ: राजधानी के हसनगंज क्षेत्र में घर के बाथरूम से युवक का शव संधिग्द हालात में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पूर्व इस घर से मृतक की मां की भी 15 पुरानी लाश भी पुलिस ने बरामद की थी। मामला लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर इलाके का है। जहां, क्षेत्रवासियों ने पुलिस से एक घर से बदबू आने की शिकायत दर्ज कराई था। जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को घर के बाथरूम लगभग 5 दिन पुराना एक शव मिला। पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम फिरोज है और वह मानसिक रूप से कमजोर था। इससे पहले वह अपनी मां के शव को 15 दिन घर में ही रखा था। साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि मृतक मेरठ विकास प्राधिकरण में इंजीनियर के पद पर तैनात था लेकिन मानसिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी। युवक का शव काफी पुराना होने की वजह से मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ साफ हो पायेगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज़ कर मामले की जांच में जुट गई है।