
E9 News, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कठोर अनुशासन में विश्वास रखते हैं। वैसे भी एक योगी का जीवन कठिन तप के साथ ही चलता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने रोजमर्रा के जीवन को व्रत के रूप में ही पालन करते हैं, वह हर रोज भोर में साढ़े तीन से चार बजे यानि ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं और प्रतिदिन केवल तीन से चार घंटे की नींद ही लेते हैं। खुद योगी आदित्यनाथ ने अपने इंटरव्यू में अपनी दैनिक जीवनचर्या के बारे में खुलासा किया है। अपने साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वह हर रोज तीन से चार घंटे की नींद लेते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कभी-कभी इस रुटीन में कटौती भी करनी पड़ती है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी माना कि हर व्यक्ति की दिनचर्या उनके हिसाब से नहीं हो सकती खासकर यूपी के अफसरों को योगी के वर्किंग स्टाइल से ज्यादा परेशानी हो रही है। योगी ने कहा है कि हर व्यक्ति अपने हिसाब से काम करे लेकिन जो जनादेश मिला है वह फिलहाल विश्राम करने की अनुमति नहीं देता। योगी आदित्यनाथ ने अपनी दिनचर्या को और स्पष्ट करते हुए कहा कि चूंकि हमें विरासत में कई समस्याएं मिली हैं ऐसे में कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है। हमें 2019 तक परिणाम देना है और इसके लिए मेहनत तो करनी ही होगी।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला