
E9 News, नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “सम्मानित अतिथि का पहला कार्यक्रम। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।” दिन में इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर खुद शेख हसीना की अगवानी की। हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। साल 2010 में भारत दौरे के बाद सात वर्षो के दौरान यह उनका पहला द्विपक्षीय दौरा है। मोदी तथा शेख हसीना शनिवार को द्विपक्षीय शिखर बैठक करेंगे, जिसके बाद एक असैन्य परमाणु समझौता तथा रक्षा सहयोग के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर सहित 20 समझौते होने की संभावना है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका