April 22, 2025

E9 News

Search for the Truth

उमा ने कहा, ‘योगी मेरे छोटे भाई, उनका मुख्‍यमंत्री बनना युग परिवर्तन’

E9 News, लखनऊ: केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री साध्‍वी उमा भारती ने शनिवार को राजधानी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने योगी को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि उनका मुख्‍यमंत्री बनना यूपी में एक नए युग का सूत्रपात है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में सरकार बनने के बाद गंगा सफाई परियोजना में तेजी आएगी। साध्‍वी उमा भारती ने कहा कि गंगा के तटाों पर विस्‍तार से कार्य करना है हमें। इनमें से काफी काम प्रदेश सरकार के माध्‍यम से होना है, जिन्‍हें जल्‍द ही योगी सरकार को सौंप दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार और खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी गंगा को लेकर काफी सजग और सचेत हैं। आप देखेंगे कि यूपी में जल्‍द ही गंगा और सिंचाई पर काफी काम होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मई तक प्रदेश सरकार को गंगा सफाई के लिए सात हजार करोड़ रुपए दे दिये जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी जैसे मध्‍य प्रदेश में अधूरी योजनाओं को पूरा किया जा रहा है उसी तर्ज पर यूपी में भी योजनाओं को तेज गति से पूरा करने का काम शुरू हो चुका है।