
E9 News विदिशा: मध्यप्रदेश में इन दिनों शराबबंदी की मांग को लेकर हंगामा मचा है। कहीं महिलाएं शराब की दुकानों में तोड़-फोड़ कर रही हैं। तो कहीं दुकान में आग तक लगा दी गई। वहीं कई जगहों पर शराब लेकर आए वाहनों पर पथराव कर ग्रामीमों ने खदेड़ दिया। लेकिन विरोध का ये तरीका बिल्कुल अलग है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में शराबबंदी की मांग कर रही महिलाओं का नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने समर्थन किया और पूरे शहर का कचरा शराब की दुकानों के आगे डलवाना शुरू कर दिया। ताकि सरकार पर शराबबंदी के लिए दबाव बना सकें। इस प्रकार विरोध का ये तरीका अपने आप में बिल्कुल अलग है। चलो सीएम ना सही, नगर पालिका अध्यक्ष ने तो शराबबंदी की मांग कर रही महिलाओं का समर्थन किया। इससे अब लगता है कि विदिशा में महिलाओं का विरोध जल्द रंग लायेगा।
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून