
E9 News चंडीगढ़: बेबाक फैसलों के लिए पहचाने जानें वाले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब देश के इतिहासकारों के फेहरिस्त में भी शामिल हो गए है। दरअसल मुख्यमंत्री कैप्टन की किताब ‘सारागढ़ी एंड दि डिफेंस ऑफ द समाना फोर्ट्स’ का विमोचन एक भव्य समारोह कर किया गया। इस अवसर पर देश के जाने-माने राजनीतिज्ञ और मीडिया के लोग मौजूद थे। कैप्टन की किताब के विमोचन पर पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनौर भी दिखे। बता दें कि सारागढ़ी पर जल्द ही एक फिल्म भी आने वाली है जिसमें अभिनेता रणदीप हुड्डा अभिनय कर रहे है, ऐसे में हुड्डा की उपस्थिति तो लाजमी थी।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है