April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

श्रद्धा कपूर के फोन-घड़ी इस्तेमाल करने पर लगा बैन

E9 News, मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आजकल फिल्म ‘हसीना’ की शूटिंग कर रही हैं पर आप एक बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि फिल्म सेट पर फोन या घड़ी ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जी हां, फिल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया ने सेट पर श्रद्धा को कोई भी फोन या घड़ी लाने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही फिल्म की कास्ट पर भी ये पाबंदी लगी है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का रोल निभा रही हैं और इस फिल्म को बनाने के लिए 70, 80 और 90 के दशक का सेट डिजाइन किया गया है। इस तरह की बातें भी सामने आई हैं कि एक भी एक्टर घड़ी पहनकर या फोन लेकर आता है तो उसे उतरवाकर उनकी गाड़ी में ही रखवा दिया जाता है और खुद श्रद्धा भी ऐसा ही कर रही हैं। इस फिल्म में दाऊद का रोल उनके रियल भाई सिद्धार्थ कपूर निभाने जा रहे हैं। फिल्‍म में हसीना के 17 साल से लेकर 40 साल के दौर को दिखाया जाएगा। यकीनन श्रद्धा को ऐसे लुक में देखना दिलचस्‍प होगा। श्रद्धा इस फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्‍सुक हैं। फिल्‍म 14 जुलाई 2017 को रिलीज होगी।⁠⁠⁠⁠