April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

चालक को झपकी अाने से गहरे गड्ढे में गिरी कार, 2 की मौत

E9 News, भीमः राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर देवगढ़ थाना अंतर्गत आसन के समीप कार चालक को झपकी आने से भयंकर हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार उदयपुर से अजमेर की ओर जा रही गुजरात की एक कार देवगढ़ थाना अंतर्गत आसन के पास एक पोल से टकराकर गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे 2 की मौत व अन्य 2 लोग गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर देवगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल नवरत्न पूरी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से देवगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, परंतु रास्ते में ही दो घायलों की मौत हो गई।