April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

मैल्कम ने ली मोदी के साथ सेल्फी पीएम को देख लोग हुए दीवाने

E9 News नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मेट्रो में सेल्फी लेते और बात करते हुए सफर किया। पीएम मोदी और मैल्कम टर्नबुल मंडी हाउस से अक्षरधाम स्टेशन तक मेट्रो से गए और उसके बाद मंदिर के दर्शन किए। मेट्रो में ही ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली। उन्होंने कई सेल्फी पीएम मोदी के साथ ली और अपने ट्विटर पर पोस्ट कर दी। पूरे रास्ते दोनों प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी तारीफ करते हुए कहा था कि वो भारत को विकास के असाधारण रास्ते पर ले जा रहे हैं। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर जैसे ही दोनों देश के प्रधानमंत्री पहुंचे वहां मौजूद लोगों में हलचल मच गई। पीएम मोदी को देखकर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। पीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मंडी हाउस से अक्षरधाम तक पीएम मोदी और मैल्कम टर्नबुल बात करते-करते पहुंचे।