
E9 News लखनऊ: यूपी में प्राइवेट स्कूलों पर योगी सरकार ने पूरी तरह से शिकांजा कस दिया है। अब बेहतर शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का शोषण नहीं होगा। सरकार के इसके लिए बकायदा दिशा निर्देश जारी की है, जिसमें फीस से लेकर स्कूलों के अन्य बोझ विद्यार्थियों के अभिभावक पर नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी विद्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू कर दिया गया है। इसमें राजधानी के 51 राजकीय, 101 सहायता प्राप्त, समेत 123 सीबीएससी सभी स्कूलों में लागू कर दिया गया है। सरकार अभियान चलाकर इसको लागू करेगी और लापरवाही पर कार्रवाही होगी। सरकार का मानना है कि इससे अत्यधिक शुल्क लेने व स्कूलों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक लगेगी। इसके लिए स्कूलों में बकायदा छापे मारी की जाएगी।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला