
E9 News, केरल : मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री भावना का बीती रात कथित रूप से अपहरण के बाद यौन उत्पीड़न हुआ है. भावना साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं। यह वारदात केरल के कोच्चि की है। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने अपहरण और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वह शूटिंग के बाद घर लौट कर रहीं थी तो तीन लोगों ने जबरन उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया और उसके कुछ देर बाद ही उसको किडनैप कर लिया और गाड़ी में घूमाते रहे। रात करीब 10:30 बजे उसके घर के करीब उसे छोड़ दिया। पुलिस ने ड्राइवर मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, यह एक्ट्रेस का ड्राइवर रह चुका है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका