
E9 News लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग की जनता से जुडी कई अहम् योजनाओं में परिवर्तन करने का फरमान जारी कर दिया है। वहीं अखिलेश सरकार की महात्वाकांक्षी समाजवादी पेंशन योजना पर फिलहाल यूपी की नई सरकार ने रोक लगा दी है। इस योजना की सिरे से जांच होगी जिसके बाद ही इसे दुबारा नए नाम से लागू किये जाने की संभावना है। बता दें कि अबतक प्रदेश के कुल 55 लाख लोगों को यह पेंशन मिल रही है। अब जांच के बाद ही लाभार्थियों को पेशन दी जाएगी। इसके अलावा योगी सरकार ने विधवा, वृद्धा तथा दिव्यांग पेंशन को बढाकर दोगुना करने की बात कह दी है। योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से पूछा है कि अगर सरकारी कर्मियों का वेतन बढ़ता है, मंहगाई भत्ता बढ़ता है, तो आखिर सहायतित पेंशन क्यों नही बढ़ती। योगी ने वृद्धा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही राज्य पेंशन योजना का नाम बदलकर अब मुख्यमंत्री पेंशन योजना करने की बात सामने आ रही है। मुख्यमंत्री ने पेंशन योजना का लक्ष्य 1.10 करोड़ करने का सुझाव दिया है। वहीं भूमिहीन और अतिदलित समुदाय को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। विकलांग कल्याण विभाग का नाम मुख्यमंत्री योगी ने बदल दिया है। अब इस विभाग का नाम दिव्यांग जन कल्याण विभाग होगा। इसके अलावा विकलांग पेंशन को 300 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। वहीं दिव्यांगों को दुकान बनाने के लिए योगी सरकार सहायता प्रदान करने जा रही है। योगी ने एक और बड़ा फैसला करते हुए जापानी इंसेफलाइटिस के लिए अब केंद्र से मदद लेने का प्रारूप तैयार करवाया है। इसके अलावा मंडल मुख्यालय पर बचपन डे केअर सेंटर खोले जाएंगे।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला