April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

सीएम पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार अखिलेशः सांसद जेठमलानी

E9 News, भोपालः वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना की। उन्होंने अखिलेश को राज्य में सीएम पद का सबसे बढ़िया उम्मीदवार बताया। पूर्व केेंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, मैं मानता हूं कि अखिलेश अभी उपलब्ध सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। मैंने उनके लिए काम किया है और मैं अंत तक उनके लिए काम करूंगा। कम से कम उनके पिता मुलायम के मूर्खतापूर्ण कामों की भरपाई की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश चुनाव से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए जेठमलानी ने कहा, मुझे यकीन है कि भारत के लोग अब पहले से अधिक होशियार हैं। वे धोखेबाजों को सत्ता में आने नहीं देंगे। मैं चाहता हूं कि अखिलेश चुनाव जीतें। वह साफ छवि के हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में हार इस बात का स्पष्ट संकेत होगा कि 2019 में क्या होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुआंधार चुनाव प्रचार के बाबत उन्होंने कहा, वह बेहद बुरे हैं। उन्हें कुछ नहीं पता। पंजाब के विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि वहां आम आदमी पार्टी जीतने वाली है।