April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

कार.ऑटो टक्कर में युवक की मौत,छह घायल

E9 News हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह कार और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाजीपुर-महनार मार्ग पर मंझौली गांव के निकट बिदुपुर से हाजीपुर आ रहा ऑटो रिक्शा और विपरीत दिशा से जा रही कार के बीच हुयी सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार 25 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा छह यात्री घायल हो गये। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है ।