April 21, 2025

E9 News

Search for the Truth

पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए छात्रवृत्ति योजना होगी प्रारम्भ:योगी

E9 News लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए वर्तमान शिक्षा सत्र से छात्रवृत्ति योजना प्रारम्भ करने के अलावा गरीब लडकियों की शादी के लिए कन्यादान योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कल देर रात यहां सम्पन्न श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के जीवन स्तर में और अधिक सुधार लाकर उनका कौशल विकास कर उनकी क्षमता वृद्धि किये जाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को न्यूनतम वेतन वित्तीय हित लाभ तथा कार्य के लिये सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाये।