
E9 News नई दिल्ली: दिल्ली उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी है। इसे आप के लिए दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है। इस बीच AAP की हार पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को हौसला है।आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है- राजौरी गार्डन सीट पर हुए उपचुनाव में आप को मिली करारी शिकस्त पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ’यहां की जनता में आप को लेकर नाराज़गी कम नहीं हुई है।’ उन्होंने कहा, ’ये सिर्फ उपचुनाव था लेकिन पार्टी आने वाले चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और राजौरी गार्डन की जनता को समझाने की भी कोशिश करेगी।’
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका