
E9 News भद्रक: सोशल मीडिया में हिन्दू देवी-देवताओं पर की गयी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद ओडिशा के भद्रक जिले में हिंसा हुई। हिंसा से हुए नुकसान के आकलन की प्रक्रिया कल प्राथमिकता के आधार पर की गयी, और मामले में अब तक 126 गिरफ्तारियां हो चुकी है। भद्रक के जिलाधिकारी ज्ञानरंजन दास ने बताया कि राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में चार टीमें हिंसा के दौरान आगजनी से हुए नुकसान और क्षति का आकलन कर रही हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कल शहर का मुआयना करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तीन दिन के भीतर नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, ताकि प्रभावित लोगों को वित्तीय सहायता मुहैया करायी जा सके। बहरहाल, दास ने कहा कि हालात सुधरने के बाद शहर में सात अप्रैल से लगे कर्फ्यू में कल सुबह सात बजे से 10 घंटे की ढील दी गयी। पुलिस अधीक्षक अनूप साहू ने बताया कि पुलिस ने गड़बड़ी फैलाने वालों और आगजनी करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। हिंसा के मामले में अब तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि असमाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। भद्रक और उसके आसपास के क्षेत्रों में नौ अप्रैल को सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध 11 अप्रैल की मध्यरात्रि को हटा लिया गया।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत