
E9 News हरिद्वार: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर के साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास करीब एक लाख रुपये की नशीली दवाओं और इंजेक्शन बरामद किए हैं। हिस्ट्रीशीटर ज्वालापुर क्षेत्र में समय से युवाओं को नशे का आदि बना रहा है। हिस्ट्रीशीटर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पूरे इलाके में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने क्षेत्र की एक दुकान पर छापेमारी कर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले ताहिल को गिरफ्तार किया है। कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर सत्तार के साथ नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री किया करते थे। इसके पास से करीब एक लाख रूपये के नशीले इंजेक्शन, चरस और दवाएं बरामद किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पकड़ा गया आरोपी ताहिल खुद को बेक़सूर बता रहा है इसका कहना है कि हिस्ट्रीशीटर सत्तार और उसका बेटा नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं। पुलिस खुद मान रही है कि काफी समय से नशीली दवाओं और चरस की तस्करी हिस्ट्रीशीटर कर रहा है लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने आज से पहले कोई कार्रवाई नहीं की। अभी भी पुलिस हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है