
E9 News मंडी: जिले के सुंदरनगर में एक टाटा जेस्ट कार बेकाबू होकर बीएसएल नहर में जा गिरी। हादसे में चार युवक लापता हैं। एक युवक ने तैर कर अपनी जान बचाई, जिसने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जानकारी के अनुसार बता दें कार में सवार होकर पांच युवक सुंदरनगर के दरयागी से गुजर रहे थे कि अचानक कार बेकाबू होकर बीएसएल नहर में जा गिरी। इस कार में सवार पांच में से चार का तो अब तक पता नहीं चल सका है। एक ने तैर कर अपनी जान बचाई। तैर कर अपनी जान बचाने वाला युवक नेवी में तैनात बताया जा रहा है। उसी ने हादसे के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी