April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

सीरिया: अलेप्‍पो के बाहरी इलाके में आत्‍मघाती कार धमाका, कम से कम 43 की मौत

E9 News सीरिया : सीरिया में सरकार के कब्जे वाले दो शहरों से बचाकर निकाले जा रहे लोगों को लेकर जा रही बसों को निशाना बनाकर आज किये गये एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। द सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सरकार और विद्रोहियों के बीच हुये करार के तहत पश्चिमी अलेप्पो के राशिदिन में उत्तरी शहर फुआ और कफराया से सुरक्षित निकाले गए लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया। राशिदिन में एक संवाददाता ने कई शव, शरीर के अंग और खून बिखरा देखा। आॅब्जर्वेटरी ने कहा, ‘‘माना जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर एक वैन चला रहा था जिसमें सहायता सामग्री थी और उसने बसों के पास विस्फोट कर दिया।’’ आॅब्जर्वेटरी ने मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका भी जतायी है क्योंकि विस्फोट की जगह ‘‘दर्जनों घायल लोग’’ पड़े थे। सरकारी टीवी ने कहा कि कार बम धमाका ‘‘आतंकी संगठनों’’ ने किया। सरकार सभी सशस्त्र विद्रोही गुटों के लिये ‘आतंकी संगठन’ शब्द का इस्तेमाल करती है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पारगमन बिंदु पर मौजूद विद्रोही हताहतों में हैं या नहीं।