
E9 News, पटना (ब्यूरो) पीएमसीएच के कैदी वार्ड से एक कैदी फिर फरार हो गया। उसे इलाज के लिए यहां लाया गया था, फरार कैदी मारपीट के मामले वैशाली स्थित जेल में बंद था। फ़रार कैदी का नाम मिथलेश कुमार सिंह बताया जा रहा है, इसके विरुद्ध वैशाली जिले के क़तराहा थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज़ है। दो कॉन्स्टेबल के निगरानी में इसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वहीं, कैदी सोमवार को सुबह ही फरार हो गया था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात जवान ने इसकी जानकारी शाम को अधिकारियों को दी। उसके बाद पटना पुलिस ने वैशाली एसपी को इसकी सूचना दी। फिलहार फरार कैदी की तलाश जारी है। इससे पहले भी वैशाली जिले का ही एक कैदी पीएमसीएच से फरार हो गया था।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत