
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) दक्षिण की फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हीरोइन लीना मारिया ने लोगों को खूबसूरती के जाल में फंसाकर अरबों का चूना लगाया। 2011 में मारिया दुबई से पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने मुंबई पहुंची। वहां उसकी मुलाकात सुकेश चंद्रशेखर से हुई। महंगी गाड़ियों में घूमने, कपड़े पहनने और फाइव स्टार रहन-सहन जल्दी ही दोनों को करीब लाया। इस बीच दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद सुकेश ने मारिया को मॉडलिंग के कुछ असाइनमेंट दिलाए और फिर अपने साथ चेन्नई ले गया। चेन्नई में मारिया को सुकेश की मदद से कई फिल्मों में हीरोइन का लीड रोल मिला और वो दखते ही देखते टॉलीवुड में मशहूर हो गई। बाद में मारिया को पता चला कि सुकेश की सारी कमाई का जरिया धोखाधड़ी है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला सुकेश खुद को आईएएस अफसर बता कर नए-नए प्रोजेक्ट पास कराने को लेकर बिजनेसमैन से पैसे लेता। इसके बाद पैसा हाथ आते ही वो खिसक लेता। इस काम के लिए उसने मारिया को अपना पार्टनर बना लिया। इन दोनों के कारनामे सुर्खियों में आए जब सुकेश ने मारिया की मदद से चेन्नई के कैनरा बैंक से 19 करोड़ 75 लाख के लोन लिए और फिर रकम मिलते ही गायब हो गए। सुकेश ने बैंक में खुद को आईएएस बताया था। बैंक की शिकायत पर ही पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। बचने के लिए दोनों दिल्ली आकर एक फार्म हाउस में रहने लगे। सुकेश और मारिया की गिरफ्तारी की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. पुलिस जब सुकेश और मारिया को पकड़ने गई तो मारिया शॉपिंग करने गई हुई थी और पुलिस ने लीना को पहचान लिया, लेकिन उसके प्रेमी को नहीं पहचान पाई और वो बच भागा। चार लाख रुपये महीने किराए पर लिए इस फॉर्म हाउस में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। उसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका