November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

बिजली आपूर्ति के लिए मेन्टीनेन्स के सभी कार्यों को 20 मई तक करें पूर्ण: श्री पाण्डे

E9 News, जयपुर (ब्यूरो) विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्रीमत पाण्डे ने सोमवार को तीनों डिस्कॉम के सभी संभागीय मुख्य अभिन्ताओं से बात करके डिस्कॉम में चल रही विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मानसून पूर्व के मेन्टीनेन्स का कार्य 20 मई, 2017 तक पूरा कर लिया जाए, जिससे निर्बाध बिजलीकी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। श्री पाण्डे ने कहा कि मानसून से पहले मेन्टीनेन्स के सभी कार्यों को योजना बनाकर 20 अप्रेल से 20 मई, 2017 तक पूरा कर लिया जाए एवं गर्मी में बढने वाले सम्भावित लोड के अनुसार विद्युत तंत्र के अपग्रेडेशन का कार्य 30 मई, 2017 तक पूरा कर लिया जाए। कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को सूचित कर एमनेस्टी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाए। दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत जारी किए जाने वाले घरेलू कनेक्शनों की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य में तेजी लाकर अधिक से अधिक घरेलू कनेक्शन जारी किए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान में ग्रामीण, शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों में प्रथम चरण के पूर्ण हुए कार्यों, द्वितीय चरण के कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति के साथ ही 11 केवी फीडरों पर फीडर इंचार्ज के माध्यम से कन्ज्यूमर इण्डेक्सिंग के कार्य के सत्यापन की स्थिति की संभागीय मुख्य  भियन्ताओं से जानकारी प्राप्त की तथा कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। श्री पाण्डे ने निर्देश दिए कि एलबीएसएम योजना में चिन्हित फीडरों पर आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूरा कर छीजत को 15 प्रतिशत से कम लाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाए।