April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

ISIS की नई ‘ब्यूटी बम’ 20 साल की नौरीन PAK में उड़ाना चाहती थी चर्च

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) पाकिस्तान के लाहौर में आईएसआईएस की एक आतंकी नौरीन लेघारी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र महज 20 वर्ष है लेकिन इरादे बेहद खतरनाक हैं। पूछताछ में उसने बताया कि लाहौर में ईस्टर संडे पर एक चर्च को निशाना बनाने के लिए एक आत्मघामी हमलावर के तौर पर उसका इस्तेमाल किया जाना था। 14 अप्रैल को लाहौर में आतंक निरोधी ऑपरेशन में नौरीन को गिरफ्तार किया गया था। वह सिंध के जमशोरो में लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ सांइसेज की दूसरे वर्ष की छात्रा थी। पाकिस्तान के हैदराबाद की रहने वाली नौरीन 10 फरवरी से लापता थी। उसके घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नौरीन से जुड़ा एक वीडियो दिखाया था। उसमें नौरीन ने स्वीकार किया कि आईएसआईएस उसे ईस्टर संडे पर चर्च पर हमला करने के लिए आत्मघाती विस्फोटक के रूप में इस्तेमाल करने वाला था।