
E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम पांच बजे लोकभवन में अपने कैबिनेट की तीसरी बैठक करने जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सख्त लहजे में कहा है कि वे तीन दिन के भीतर अपनी चल और अचल सम्पत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करें। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को सात विभागों के अधिकारी उन्हें प्रस्तुति देंगे और कई बड़े मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। नई तबादला नीति पर चर्चा हो सकती है। उप्र में पिछले कई सालों से एक ही तबादला नीति लागू है। उल्लेखनीय है कि सत्ता संभालने के तुरंत बाद आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से 15 दिनों में चल-अचल संपत्ति व मौजूदा आमदनी का ब्योरा मांगा था, लेकिन मंत्रियों ने नहीं सुनी। अब फिर से उन्होंने तीन दिन का वक्त दिया है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला