April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

चैंपियंस ट्रॉफी के कमेंटेटर बने गांगुली और पोंटिंग

E9 News, दुबईः भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग एक से 18 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिए कमेंटेटरों की सूची में शामिल हैं जिसकी घोषणा आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने की. कुछ और पूर्व कप्तान भी कमेंटेटरों की सूची का हिस्सा हैं जिसमें न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ शामिल हैं. ये सभी आईसीसी टीवी में पदार्पण करेंगे.
शेन वार्न, माइकल स्लेटर, नासिर हुसैन, माइकल आथर्टन, शान पोलाक, संजय मांजरेकर, इयान बिशप, रमीज राजा, साइमन डोल और अतर अली खान भी इस सूची में शामिल हैं. आईसीसी टीवी सभी 15 मैचों की लाइव कवरेज करेगा जिसमें उसके साझेदारी सनसेट प्लस वाइन और एनईपी ब्राडकास्ट साल्यूशंस होंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून को द ओवल में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच के साथ होगी.