April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

देवरिया में बदमाश दवा सेल्समैनख रुप से तीन लाये लूटकर फरार

E9 News, देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र से बेखौफ़ बदमाश एक दवा कारोबारी के सेल्समैन से तमंचे के बल पर तीन लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दवा व्यापारी चमन लाल वर्मा का सेल्समैन विनोद शर्मा कार चालक मुन्ना यादव कल रात रूद्रपुर और गौरीबाजार से दुकानदाराें से दवा का बकाया वसूली करके लौट रहे थे । देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर बदमाशों ने बिना नम्बर की जीप से सेल्समैन के वाहन को ओवरटेक कर तमंचे के बल पर उन लोगों से वसूली करके लाये गये तीन लाख रूपये लूट लिए अाैर फरार हो गये।