
E9 News,वाशिंगटन: अमरीका में एक नए सर्वेक्षण में वर्मोट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स को सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता घोषित किया गया है। उन्हें 57 फीसदी वोट मिले हैं। हारवर्ड-हैरिस के ताजा सर्वे के मुताबिक, सैंडर्स 18 से 34 वर्ष के बीच वाली उम्र के लोगों में खासतौर से लोकप्रिय हैं। इस उम्र वर्ग ने उन्हें 62 फीसदी रेटिंग दी है। उन्हें 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में भी काफी समर्थन मिला है। समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बड़ी बात यह है कि सर्वे में शामिल किए गए ट्रंप प्रशासन के 16 अधिकारियों या कांग्रेस के नेताओं में सैंडर्स एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें अधिकांश मतदाताओं ने समर्थन दिया है। दहिल पत्रिका द्वारा मंगलवार को किये गए सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक, व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीफन बेनन को मात्र 16 फीसदी सकारात्मक मत मिले हैं, जबकि 45 फीसदी मतदाता उनके बारे में नकारात्मक विचार रखते हैं। हारवर्ड-हैरिस के सहनिदेशक मार्क पेन ने कहा कि बर्नी सैंडर्स ने आज की दलीय राजनीति से ऊपर उठकर काम किया है, जबकि बैनन के ऊपर प्रशासनिक विफलता का आरोप है। पेन ने कहा कि यह डेमोक्रेट के व्यापक रूप से एकजुट होने का लक्षण है, जबकि रिपब्लिकन बिखरे हुए हैं और एकजुट नहीं हैं। सैंडर्स डेमोक्रेट की एक पूंजी हैं, जबकि बैनन प्रशासन पर एक बोझ हैं।
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज