April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

सोनू निगम अब टि्वटर पर शेयर किया अज़ान …

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):  बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बीते सोमवार की सुबह मस्जिदों में होने वाली अज़ान को लेकर ट्वीट किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई. कुछ लोगों ने इस मामले में सोनू का विरोध किया तो कुछ लोग सोनू के बात से सहमत दिखे. अभी ये बहस शांत भी नहीं हुई है कि रविवार सुबह सोनू ने अज़ान को लेकर फिर से एक ट्वीट कर दिया है. दरअसल, सोनू ने अब अजान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ सोनू निगम ने लिखा है गुडमॉर्निंग इंडिया. इस वीडियो के बाद लगता है कि सोनू खुद भी इस मुद्दे को शांत नहीं होने देना चाहते हैं.