November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

घाटी में जारी हिंसा को लेकर PM से मिलेंगी महबूबा

E9 News, जम्मू कश्मीर (साजिद मनुवार्डी) जम्मू कश्मीर में खराब होते हालात, सुरक्षा की स्थिति और पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात की वजह से पीडीपी-बीजेपी गठबंधन में दरार की खबरें आ रही हैं। कश्मीर में हिंसा के ताजा उभार से आलोचना का सामना कर रहीं महबूबा की मोदी के साथ राज्य में मौजूदा स्थिति और आगे के रास्ते पर चर्चा करने की संभावना है । उनके, कश्मीर के लोगों खासकर युवाओं के बीच अलगाव की भावना के समाधान के लिए केंद्र से कुछ राजनीतिक कदमों पर दबाव बनाने की भी संभावना है। महबूबा की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हालिया उपचुनाव की पृष्ठभूमि में भी होगी जहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और अबतक का सबसे कम मतदान हुआ। साल 2014 के आम चुनाव के करीब तीन साल बाद पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस के हाथों यह सीट गंवा दी।